अच्छे रोजगार की तलाश और बेहतर भविष्य की आस लिए लोग गांवों से शहरों की और पलायन करतें है जिससे शहरों की आबादी बेतहाशा बढ रही है एक और गांव सुनसान हो रहें है वही शहरों पर आबादी का बोझ बढ़ने से आवास व अन्य सुविधाओं की भयंकर कमी हो रही है वही गांवों से पलायन के चलते गांवों में बने बड़े बड़े मकान व हवेलियाँ सूनी होती जा रही है यदि हमें गांवो में ही रोजगार मिल जाए तो गांव भी आबाद रहेंगे व शहरों में भी भीड़ नही बढेगी | साथ ही देश में बढ रहे क्षेत्रवाद के मुद्दे भी ज्यादा नही बढेंगे| इसके लिए सरकार गांवों में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो ऐसी सरकारी नीतियाँ बनाये,हम ख़ुद अपने गांव के आस पास ही रोजगार का सृजन करने की कोशिश करें तभी बात बन सकती है | लेकिन इसके लिए हमारी सोच निचे दिए विडियो में गायक द्वारा गाए गाने की तरह होनी चाहिए |
---संकलन
रतन सिंह जी